ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

ये ट्रैफिक लाइट नहीं टाइम बम है…जो कभी भी किसी की जान ले सकती है

रिपोर्ट – नरेश सिंह बिष्ट 

हल्द्वानी। सरकारी धन की बर्बादी का इससे बड़ा नमूना और क्या होगा। हल्द्वानी के चौराहों पर बिना प्लानिंग के लगाईं गईं एक करोड़ की ट्रैफिक लाइटें अब हटाई जा रही हैं।

इन लाइटों का कभी सही से उपयोग ही नहीं हो पाया। वहीं अब मुखानी से लेकर कमलुवागांजा के बीच में आने वालीं ट्रैफिक लाइट टाइम बम चुकी हैं जो कभी भी जान ले सकती हैं।

दरअसल इन लाइटों के पोल टेढ़े हो चुके हैं, इन पर लगीं लाइटें पोलों पर झूल रहीं हैं और कभी भी तेज हवाओं के झोकों के चलते किसी भी वाहन को अपनी चपेट में ले सकती हैं।

लोगों का कहना है कि इस हाई-वे से कई अधिकारी-कर्मचारी नेता गुजरते होंगे पर उन्हें ये जानलेवा लाइटें आज तक नजर नहीं आईं। शायद उन्हें किसी हादसे का इंतजार है।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल 5 फरवरी : 2025
error: Content is protected !!