ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 हल्द्वानी। मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 38 वे राष्ट्रीय खेलों में योगासन खेल में प्रतिभाग करने हेतु ट्रायल के दूसरे दिन 13 जनवरी को 7 प्रतिभागीयों ने और हिस्सा लिया।

इस प्रकार प्रथम दिन 39 को मिलाकर कुल 46 प्रतिभागी उपस्थित रहे। आयोजन समिति के प्रशासनिक अधिकारी योगाचार्य हेमंत जोशी ने बताया कि ट्रायल के दौरान डीएसओ हल्द्वानी, निर्मला पंत डिप्टी डीएसओ वरुण बेलवाल हल्द्वानी, चीफ सिलेक्टर करुणा आर्य, उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन से सचिव रंजीत सिंह, योगासन भारत नेशनल कोच नंदन सिंह नगर कोटी, आयोजन समिति के प्रशासनिक अधिकारी योगाचार्य हेमंत जोशी, चयन समिति के सदस्य सुनीता जायसवाल मंजू राणा नवीन बोरा ज्योति चुफ़ाल महेश चंद्र पाठक स्वीटी अधिकारी, हिमांशु परगाई उपस्थित रहे ।

सफल आयोजन के लिए महेश नेगी अध्यक्ष उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन, डीके सिंह सेक्रेटरी उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन, ललित पंत पिथौरागढ़ ओलंपिक एसोसिएशन ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।चयन सूची ओलंपिक एसोसिएशन की संस्तुति के बाद कल तक जारी की जायेगी।

यह भी पढ़ें :  ट्रंप के डर से पार्ट टाइम नौकरी छोड़ रहे भारतीय छात्र, इमीग्रेशन नीतियों से बढ़ा दबाव
error: Content is protected !!