हल्द्वानी में महिला संगठनों का प्रदर्शन, आरोपी ऑटो चालक को फांसी देने की मांग
रिपोर्टर : नरेश सिंह बिष्ट
हल्द्वानी। विगत दिनों नाबालिक छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर शहर के महिलाओं के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन किया और आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की।
एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन करने आई महिलाओं ने कहा कि आज समाज में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं ।
हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं है ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कठोर कानून बनाते हुए नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
