भीमताल। ओखलकांडा ब्लाक के अंतर्गत छीड़ाकान मीडार मोटरमार्ग निर्माण कार्य में भारी मात्रा में अवैघ खनन एवं अनियमिताएं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में हो रहा है।
अबैघ खनन से घरम सिंह महरा के मकान को खतरा हो गया है जिसके विरोध में क्षेत्र के युवा साथी आगे आये हरीश पनेरू को मौके पर बुलाकर प्रशासन को अवगत कराने का अनुरोध किया।
जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर अवैघ खनन पर क्षेत्र कानूनगो एवं पटवारी द्वारा बंद करवा दिया गया है तथा अनुमति लेने के बाद नियमो के तहत काम होगा पहाड़ो का अवैघ दोहन नही होनै देंगे।
जल जंगल जमीन हमारी है दादा गिरी भ्रष्टाचारी नेताओं को होश में लाना होगा सड़क के लिए क्षेत्रीय जनता ने काफी संघर्ष किया है
