भीमताल। चार साल पहले बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क बदहाल।
पूर्व राज्य दर्जा मंत्री हरीश पनेरू पहुंचे धारी के सलियाकोट अनर्पा मोटरमार्ग के बदहाल सड़क का जायजा लेने पहुंचे।
वहां के ग्रामीणों ने ठेकेदार व पी एम जी एस वाई के अधिकारीयों की अनदेखी के कारण कई जगह टूटी व काफी खराब मेटिरियल से निर्माण कार्य हुआ बताया।
एक ओर भीमताल विधायक सलियाकोट कलापातल मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण का शिलान्यास समारोह कर रहे हैं। वही दूसरी और बदहाल सड़क पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे आवागमन में जानमाल का खतरा बना हुआ है।
दीपू चौसाली , गोबिंद , मोहन, सुरेश चंद्र ,महोन ,रोहित ,हिमांशु ,कैलाश ,गोपाल, दीपू ,शंकर राम ,गिरीश ,रमेश चंद्र ,पीताम्बर हरीश ,दया ,मुकेश, आदि लोग मौजूद रहे।