हल्द्वानी। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने भीमताल के बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते मृतकों के परिवार जनों को भगवान दुख सहन करने शक्ति प्रदान करें तथा घायलो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने भीमताल के बस दुर्घटना स्थल पर मौजूद रहे वह रेस्क्यू टीमों व स्थानीय लोगों के साथ राहत व बचाव कार्य में जुटे रहे।
हरीश पनेरु ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों को उचित उपचार दिए जाने की डॉक्टरों से मांग की तथा उन्होंने डॉक्टरों से आग्रह किया कि घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए।
उन्होंने घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।