ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 नैंसी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ज्योलीकोट द्वारा कुमाऊं क्षेत्र में चार दिवसीय भव्य स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

रिपोर्टर गुड्डूसिंह ठठोला

नैनीताल। नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ज्योलीकोट द्वारा कुमाऊं क्षेत्र में चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम 4 मार्च से 8 मार्च तक चलाया जाएगा। 

   नैनीताल के ज्योलिकोट स्थित नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा कुमाऊं क्षेत्र के विभिन्न जिलों में चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उ‌द्देश्य विभिन्न बीमारियों, उनके बचाव और रोकथाम के प्रति आमजन को जागरूक करना है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में पर्वतीय होली 15 मार्च को सर्वजनिक अवकाश, सरकारी दफ्तरों, स्कूलों-कॉलेजों में रहेगी छुट्टी

   कॉलेज की 250 छात्राएँ 14 शिक्षिकाएं दस समूहों में विभाजित होकर कुमाऊं के विभिन्न जिलों में रहकर चार दिनों तक पोस्टर, नारे और नाटकों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करेंगी।

इस अभियान के दौरान नर्सिंग शिक्षक भी शुगर टेस्ट, ग्लूकोमीटर, बीपी टेस्ट, वजन मापन आदि करेंगे और स्वस्थ जीवन शैली के लिए आवश्यक सुझाव देते हुए सूचनात्मक पर्चियां भी वितरित करेंगे। इस पूरे अभियान में सभी शिक्षिकाएं और छात्राएँ सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं।

    वहीं निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाएंगी, जिससे वे विभिन्न बीमारियों से बचाव कर सके और स्वस्थ जीवन शैली अपना सकें।

यह कार्यक्रम नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और समुदाय में स्वास्थ्य जागरुकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

error: Content is protected !!