ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं।  सोमवार को देहरादून में एक सड़क हादसा हो गया ।

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र के लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने सुबह 8 बजे के करीब तीन वाहनों को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि एक कार डंपर के नीचे फंस गई, जिससे अभी तक 2 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें :  नफरत, धोखा, लालच और साजिश... पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा

अनियंत्रित डंपर एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए लच्छीवाला टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक देहरादून से हरिद्वार जा रहा डंपर (ट्रक) डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर 03 वाहनों को टक्कर मारता हुआ टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया।

इस दौरान डंपर और पोल के बीच एक कार दब गई। ये कार इतनी बुरी तरह पिचक गई कि उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

error: Content is protected !!