ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल/ओखलकांडा। ग्राम सभा डालकन्या में नव युवक मंगल दल के सदस्यों ने कृषि विभाग के मदद से गाँव में सब्सिडी मैं टैक्टर ,आटा चक्की कुट्टी मशीन आदि वितरित की।

   जिसमें युवक मंगल दल अध्यक्ष चंदन पनेरू, विकासखंड प्रभारी कृषि विभाग ममता जोशी न्याय पंचायत प्रभारी निवेदिता साई ट्रेडर्स के विशाल मौर्य युवक मंगल दल सचिव मनोज पनेरु कोषाध्यक्ष हेम पनेरू कमल पनेरु नवीन भट्ट ललित बुंगियाल उमेश महतोलिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : दो दिन से दमुवाढूंगा से सटे जंगल में लगी भीषण आग, वन विभाग की टीम आग पर नहीं पा सकी काबू
error: Content is protected !!