नैनीताल में नैनी झील में एक कुत्ता मछली का शिकार के लिए कूदा
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में फासी गधेरे के पास एक कुत्ता मछली का शिकार करने के लिए नैनी झील में कुदा।
कुत्ता झील से बाहर निकलने में असमर्थ हो गया झील में कुत्ते को डूबता हुआ देख स्थानीय लोगों ने कुत्ते को झील से बाहर निकाल कर किनारे लेकर आए।
कुत्ते की बहुत हालत खराब होने पर पशु प्रेमी महिला ने इसकी सूचना तुरंत वरिष्ठ पशु चिकित्सालय के अधिकारी डॉक्टर हेमा राठौर को दी।
हेमा राठौर के निर्देश अनुसार मौके में पहुंचे पशु चिकित्सालय के कर्मचारी अमित और प्रेम के द्वारा कुत्ते का बुरी हालत देखकर घटनास्थल पर ही उसका उपचार शुरू कर दिया ।
कुछ देर उपचार करने के बाद कुत्ता ठीक होकर वहां से चला गया।
