डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये ने ऐतिहासिक गिरावट दिखाई है।
भारतीय रूपया पहली बार 87 रुपये के ऊपर चला चला गया है। करेंसी बाजार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे की गिरावट के साथ 87.06 के लेवल पर खुला था, जबकि कारोबार शुरू होने के 10 मिनट के भीतर ये 55 पैसे तक गिर गया है।
एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में जोरदार गिरावट के चलते ये 87.12 रुपये प्रति डॉलर तक फिसल गया है।
