रानीखेत। स्वर्गीय जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत (अल्मोड़ा) में ADB – BCG (एशियाई विकास बैंक – बोसटन कंसलटिंग ग्रुप) द्वारा मॉडल कॉलेज अवधारणा के अंतर्गत निरीक्षण किया गया।
इस औपचारिक निरीक्षण में बीसीजी टीम की नव्या जैन एवं श्री नरेंद्र शामिल रहे। सर्वप्रथम टीम ने महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर पीएन तिवारी एवं अन्य उपस्थित प्राध्यापकों के साथ महाविद्यालय के विकास एवं चुनौतियां को लेकर चर्चा की।
अगले चरण में टीम द्वारा महाविद्यालय में अंतिम वर्ष में अध्यनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के साथ वृहद चर्चा की।
महाविद्यालय में संचालित चारों संकयों ( कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं B.Ed ) के संकाय प्रतिनिधियों के साथ भी टीम ने संपर्क कर चर्चा की।
इस दौरे के अंतिम चरण में टीम द्वारा महाविद्यालय की आधारभूत संरचना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान डाँक्टर प्राची जोशी, डाँक्टर निर्मला जोशी, डाँक्टर प्रसून जोशी, डाँक्टर सुशील जैन, डॉक्टर राहुल चन्द्रा, डॉंक्टर बीके जोशी, डॉंक्टर महिराज मेहरा, डॉंक्टर सी एस पंत एवं अन्य प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे मौजूद रहे।
