नैनीताल में मां दुर्गा महोत्सव के उपलक्ष्य में कुमाऊनी रामलीला का मंचन प्रारंभ होने जा रहा है।
एक ही परिवार की चार बहनें निभा रही है रामलीला में किरदार
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। कुमाऊनी रामलीला मंचन कल से प्रारंभ होने जा रहा है इस बार राम, सीता, लक्ष्मण, शत्रुघ्न,भरत की भूमिका लड़कियां निभा रही है।
इस बार रामसेवक सभा प्रांगण में दर्शको नए-नए किरदार देखने को मिलेंगे।यूं तो इन दिनों हर जगह रामलीला की तालीम हो रही है तो वहीं नैनीताल के श्री राम स्वेक सभा मे इस बार राम लक्ष्मण सहित रामलीला के विभिन्न किरदारों को निभाने के लिए युवतियां बड़ी संख्या में तालीम ले रही है।
रामलीला के मंचन से दो महीने पहले कलाकारों को पूरी तालीम दी जाती है। जिसके बाद रामलीलाओ में मंच पर अभिनय करना होता है। लेकिन आज इन्टरनेट टीवी के नाटकों सीरीयलों के दौर में भी रामलीलाओं की अहमियत मेें कमी नही आई है।
जिसका इंतजार कुमांउ के हर व्यक्ति को रहता है। नैनीताल के राम सेवक सभा मे तालीम ले रही युवतियों में भी रामलीला के किरदारों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
4 महीने के तालीम के बाद लड़कियों पर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है इस बार एक ही घर की चार बहने रामलीला में निभा रही है।
मिथिलेश पांडे ने कहा की नवरात्रि है कल 3 तारीख से शुरू हो रही है।और इसमें खाशतोर इस बार की बात यह है कि जो हमारे रामसेवक रामलीला में जो महिला लड़कियां जो है।
राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का पात्र कर रही है जो कि पुरुषों द्वारा पहले किया जाता था। लेकिन बीच में लड़कियों ने भी किया। लेकिन इस बार जो की राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का किरदार लड़कियां निभा रही है।
प्रशिक्षण के बाद लड़कियां पारंगत हो चुकी है और कल से उसका प्रदर्शन प्रारंभ हो जाएगा नाटक में विष्णु को और शेषनाग पर दिखाते हुए उर्वशी और इंद्र का एक प्रकरण दिखाते हैं।
नाग का वह बहुत अच्छा वह आपको देखने को मिलेगा और जब देवता भयभीत होकर भगवान विष्णु के पास जाते हमारी रक्षा करें और भगवान विष्णु शेष सैया पर किस तरीके से आश्वासन देते हैं मैं पुनर्जन्म लूंगा वह दृश्य सबसे सुंदर होगा।
वही सतीश पांडे ने कहा नवरात्रि की बधाइयां देता हूं और कल से हमारी कुमाऊनी रामलीला जो है रामसेवक सभा में होती है बड़ी प्रसिद्ध रामलीला है कुमाऊं की तो शुरू हो जाएगी।
इस बार काफी मेहनत की है बच्चों ने और हमारे जो राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का पात्र इस बार लड़कियां कर रही हैं।
यहाँ की रामलीला की खास बात यह है कि सब राग रागिनियो पर आधारित गाने होते हैं, बहुत अच्छे से बच्चे गाते हैं और बहुत अच्छी तैयारी पर बच्चों ने की है।