ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया। सोमवार शाम 16 आईपीएस अधिकारियों और आठ पीपीएस अफसरों के दायित्व बदल दिए। अब मंजूनाथ टीसी को नैनीताल और सर्वेश पंवार को पौड़ी का एसएसपी बनाया गया है।

मंजूनाथ टीसी अब तक एसपी अभिसूचना मुख्यालय और सर्वेश पंवार चमोली के एसपी थे। इस संबंध में अपर सचिव गृह विभाग अपूर्वा पांडे ने सोमवार देर शाम आदेश जारी किए।

तबादला सूची के अनुसार, एसपी (पुलिस मुख्यालय)कमलेश उपाध्याय को उत्तरकाशी का एसपी बनाया गया है। एसपी (एटीसी) सुरजीत पंवार अब चमोली के एसपी होंगे।

पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह को एसपी मुख्यालय बनाया गया है। उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोभाल को एसपी अभिसूचना मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा और प्रांतीय पुलिस सेवा के अफसरों के दायित्व में भी अहम बदलाव किए हैं। गृह विभाग की अपर सचिव अपूर्वा पांडे के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस पीवीके प्रसाद से निदेशक अभियोजन होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा का दायित्व हटाया गया है।

अभिनव कुमार अब अपर पुलिस महानिदेशक, कारागार के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा का कार्यभार भी संभालेंगे।

अमित कुमार सिन्हा से निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला का दायित्व हट गया है। एपी अंशुमान से अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा के पद से हटाकर निदेशक, अभियोजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वहीं विम्मी सचदेवा से पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार का पद हटा है। नीलेश आनंद भरणे को पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था व जीआरपी के पद से हटाकर निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जिम्मेदारी दी गई है।

अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।

सुनील कुमार मीणा पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था व जीआरपी की नई जिम्मेदारी मिली है।

प्रह्लाद नारायण मीणा को एसएसपी नैनीताल के पद से हटाकर एसपी विजिलेंस बनाया गया है।

यशवंत सिंह को एसपी सीआईडी से हटाकर सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: उत्तराखण्ड रजत जयन्ती-2025 के उपलक्ष्य में एमबी इंटर कॉलेज मैदान में पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सम्मेलन में सम्मिलित होने वाली (बसों) हेतु इस प्रकार रहेगा रूट प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था
error: Content is protected !!