भवाली घोड़ाखाल मंदिर में न्याय के देवता माने जाने वाले गोल्ज्यू भगवान को आज दुग्ध स्नान कराया गया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। भवाली घोड़ाखाल मंदिर में न्याय के देवता गोल्ज्यू को आज दुग्ध स्नान कराया गया है। नैनीताल के घोड़ाखाल मंदिर में हजारों लीटर दूध से दूधाधारी इष्ट को नहलाया गया।
इस दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ी रही तो सभी लोगों ने दूध से न्याय के रूप में पहाड़ में स्थापित देवता को पूजा,, इस दौरान भक्तों ने पूजापाठ की और परिवार की खुशहाली की कामना की है।
न्याय के देवता गोल्ज्यू को नहलाने के बाद निकले दूध से ही प्रसाद बनाया गया और भक्तों को बांटा गया, सावन में कहा जाता है कि गोल्ज्यू को दूध से नहलाने के विशेष महत्व है।
जिसके लिए दिनभर हजारों भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर उमड़ पड़ी इसके साथ ही भक्तों ने गोल्ज्यू भगवान से परिवार में सुख समृद्धि कामना की सुबह से ही श्रद्धालु गोल्ज्यू भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे।
भजन कीर्ति के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।