खबर शेयर करे -

विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने स्व0 गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत मे ली चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक।

चिकित्सालय में डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया शुभारंभ।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

 रानीखेत। क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल गुरुवार स्व0 गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुचें।

जहा पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप दीक्षित सहित सभी डाॅक्टर्स ने उनका स्वागत किया। वही उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का हाल-चाल भी जाना। तत्पश्चात चिकित्सालय मे कलर एक्स-रे मशीन का शुभारंभ किया।

विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने चिकित्सालय की समस्याओं को लेकर सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक की।

बैठक में चिकित्सालय परिसर के लिए खतरा बने चीड़ के वृक्षों का निस्तारण, पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने, जन औषधि केंद्र का सही संचालन किए जाने, पुराने लेवर रूम का पुनर्निर्माण करने, आयुष्मान कार्ड प्रक्रिया का सरलीकरण करने और आयुष्मान कार्ड रहित मरीजों का इलाज कैसे हो?

इस पर चर्चा कि गई। चिकित्सालय में स्वच्छता व्यवस्था में कमी को देखते हुए विधायक ने इस‌ पर विशेष ध्यान देने को कहा। विधायक ने कहा कि सफाई के लिए जिम्मेदार कर्मचारी अगर अनुबंध के अनुसार कर्मचारी नहीं रखता है, तो अनुबंध की शर्तो के अनुसार उसपर कार्रवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें  एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश में ताबड़तोड़ चैकिंग,स्कूटी से कर रहा था चरस की तस्करी, 2.407 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने बताया कि आज चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे संयुक्त मजिस्ट्रेट और चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की उपस्तिथि में बैठक में कई समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।

मरीजों को कैसे बेहतर उपचार, दवाई और अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल सके, इस पर विचार विमर्श किया गया। उन्होने कहा कि साफ सफाई मे पहले से काफी बेहतर काम किया गया है। पर मरीज के साथ जो कोई तीमारदार व्यक्ति हो, उन्हे भी साफ सफाई रखने में थोड़ा सहयोग करना चाहिए, वे सभी इस बात का ध्यान रखे की खाने के पैकेट और फलों के छिलके जैसी चीज जमीन पर न फैलाकर कूदे दान में ही डालें।

अपनी ओर से दीवार पर कूड़े को कूड़ेदान में डालने का एक नोट लगा देना चाहिए। नागरिक होते हुए हमें भी यहा की सफाई का ध्यान रखना पड़ेगा। अगर हम सभी चीजों के लिए कर्मचारियों पर निर्भर जो जाएंगे तो संभव नहीं कि सफाई व्यवस्था में सुधार आए।

वही चिकित्सालय परिसर मे खतरनाक पेडो के बारे मे विधायक ने कहा कि मैंने क्षेत्र के डीएफओ और रेंज अधिकारी से पेड़ गिरने की समय पर बात की है। कुछ समय पहले जो पेड़ गिर थे, उनसे कोई जनहानि हो सकती थी, पर भगवान की कृपा से कोई बड़ा नुकसान नही हुआ।

प्रभागी वनाधिकारी के अनुसार परमिशन मिलने के बाद चार पांच पेड़ों का पतन किया जाएगा। आज की मीटिंग में भी यह चर्चा होगी की खतरनाक और बड़े पेड़ों का जल्दी पातन होना चाहिए।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरूणा अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर सी पंत, ट्रेजरी अधिकारी, डॉक्टर नवीन बिष्ट, डॉक्टर अमरजीत सिंह, डाँक्टर अशोक टम्टा, मनीष चौधरी, उमेश पंत, रामेश्वर गोयल, राम सिंह रावत, हरीश पांडे, दर्शन महरा, कैलाश उप्रेती सहित चिकित्सालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।