
नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासनिक अकादमी में वरिष्ठ अधिकारियो के साथ ली बैठक काशीपुर एक अधिकारी को सस्पेंड किया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर शाम तक नैनीताल में कुमाऊं मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में कुमाऊं मंडल के 6 जनपदों के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने मंडल में केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा गतिमान योजनाओं पर चर्चा करते हुए जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण को आपसी समन्वय बनाते हुए जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार लगाकर, चौपाल लगाकर धरातल पर कार्य करने करने के निर्देश दिए है, ताकि अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति भी सरकार की योजनाओं लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए टोल फ्री 1064 नंबर चलाया गया है। ताकि जनता के काम बिना किसी भ्रष्टाचार के निस्तारित हो सके।
मुख्यमंत्री ने सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मानकों के अनुरूप कार्य न होने या अनावश्यक देरी होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।कुमाऊं आयुक्त और जिलाधिकारियों को जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा है। सी.एम.ने शिकायत पर काशीपुर के एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया।
नैनीताल के ए.टी.आई.सभागार में कुमाऊं के सभी छह जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आहूत हुई। बैठक में सी.एम.ने जिम्मेदार अधिकारियों को जनता दरबार लगाकर काम की मॉनेटरिंग करने को कहा है।
आपसी समन्वय बनाकर जनता के सपनों पर खरा उतरें। सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारें। कहा कि देशभर में चल रही प्रधानमंत्री की योजनाओं को ऊत्तराखण्ड में भी लागू करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के कहे पर डेमोग्रेफी चेंज, आपराधिक, सांस्कृतिक, सत्यापन आदि मामलों में समझौता नहीं किया जाएगा।
भ्रष्टाचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आम लोगों के काम बिना किसी समस्या और सिफारिश के ऑटोमोड़ में हो। सी.एम.ने कहा कि सभी डी.एम.को एक दिन कार्यालय में बैठकर दूरदराज से आए आम लोगों की शिकायतें सुन्नी होगी। सिस्टम को सही रखने के लिए भ्रष्ट अधिकारियों को सजा दी गई है।
सी.एम.ने कहा कि सभी डी.एम.को एक दिन कार्यालय में बैठकर दूरदराज से आए आम लोगों की शिकायतें सुन्नी होगी। सिस्टम को सही रखने के लिए भ्रष्ट अधिकारियों को सजा दी गई है।
बैठक में यू.एस.नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की शिकायत पर काशीपुर के अधिकारी को शिवम द्विवेदी को सस्पेंड करने के लिए सी.एम.ने आयुक्त को सीधे कदम उने के आदेश दिए।
बैठक में नैनीताल की विधायक सरिता आर्या मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा, मेयर पिथौरागढ़ कल्पना देवलाल, मेयर हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट, मेयर रुद्रपुर विकास शर्मा और मेयर काशीपुर दीपक बाली के अलावा दर्जा राज्य मंत्री शंकर कोरंगा, अनिल कपूर ‘डब्बू’, दीपक मेहरा, सुरेश भट्ट, दिनेश चंद आर्या, हेमंत द्विवेदी, मजहर नईम नवाब आदि उपस्थित थे। बैठक में आयुक्त और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, आई.जी.रिद्धिम अग्रवाल के अलावा जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पाण्डे, जिलाधिकारी बागेश्वर आशीष कुमार भटगई, जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पाण्डे, जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गिरी गोस्वामी और जिलाधिकारी यू.एस.नगर नितिन सिंह भदौरिया समेत सभी एस.एस.पी.और एस.पी.आदि अधिकारी मौजूद रहे।