ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

शिव मंदिर डी.एस.बी. रोड आयर पाटा के पास s3 ग्रीन आर्मी द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। आज का अभियान सुरेश चंद्रा जी के नेतृत्व में किया गया।

टीम द्वारा शिव मंदिर के आस पास आज सफ़ाई अभियान चलाया गया ।

टीम द्वारा शिव मंदिर के पास बहुत ज्यादा मात्रा में शराब कि बोतलें और चिप्स के पैकेट मोमो के रेपर ग्लास नशे की सामग्री निकाले गये यहा अभी भी भारी मात्रा मै कुड़ा फ़ेला हुआ है. 

डी.एस.बी. रोड नैनीताल का एक बहुत सुन्दर स्थान है जहा से नैनीझील का सुन्दर द्रश्य देखा जा सकता है वही पास में भगवान शिव जी और भगवान हनुमान जी का मंदिर भी हैं 

मंदिर होने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा वहा शराब पिने का अड्डा बना दिया गया है।

प्रशासन से निवेदन है कि ऐसी जगह पे छापा मारा जायॆ ओर इन शराबियो के खिलाफ चालानी कार्यवाही कि जाये और सभी शहर वासीयो से निवेदन है कि आप लोग अपना कुड़ा कुड़ॆदान मै डाले और जो भी व्यक्ति रास्ते मै गंदगी करता दिखाई दे उसे भी रोके

हम सब मिलकर ही शहर को साफ़ और स्वच्छ बना सकते हैं 

आज के अभियान मेंs3 ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद ,

सुरेश चन्द्रा ,शूरवीर सिंह चौहान तथा कुछ स्थानीय लोग – आदि मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, छात्र की हुई मौत, दो अन्य युवक गंभीर रूप सेघायल
error: Content is protected !!