ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल राज्य अतिथि गृह में जिला अधिकारी वंदना सिंह ने जल जीवन मिशन पर बैठक ली

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। राज्य अतिथि गृह में आज जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं की लेटलतीफी पर नाराजगी जताई।

उन्होंने पेयजल योजना का निर्माण कार्य, जियो टैग और हर घर जल प्रमाण पत्र लेने का कार्य पूर्ण न करने वाली पेयजल निगम और जल संस्थान की डिवीजनों का लक्ष्य तय करते जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राज्य अतिथि गृह सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को जल जीवन मिशन के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

डीएम ने विभागवार मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए अधूरे कामों और लक्ष्य के अनुसार न करने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी।

उन्होंने कहा जो डिवीजन लक्ष्य पूर्ति नहीं कर रहे हैं, उनके कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जांच कराई जाए। जांच में यह देखा जाए कि डिवीजन क्यों समय पर कार्य पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं और इसकी रिपोर्ट उनको प्रस्तुत की जाए।

जिला अधिकारी वंदना सिंह ने कहा जल जीवन मिशन में हम लोग लगातार डिविजन वाइज मीटिंग कर रहे हैं। उसमें जो जनता है जनप्रतिनिधि और उनके भी सुझाव लिए जा रहे हैं। फिर बात किये जा रहे हैं।

विभागीय अधिकारियों की रिपोर्ट के ऊपर तो पहले हमने दो महीने पहले सभी डिवीजन की अलग-अलग ब्लॉक वाइज मीटिंग करी थी।

जिसमें गांव से प्रधानों को भी बुलाया गया था जनप्रतिनिधियों को बुलाया जी का जो रिव्यू है वह हमने किया था जो समस्याएं उसे दिन वहां प्रधानों ने मीटिंग में उठाई थी उसको आज हम लोगों ने यहां रिव्यू किया है और ज्यादातर इश्यूज पर काम हुआ है।

प्रधानों से हमने बात भी की एक दो गाँव में काम किया है जो रह गए हैं उन पर भी विभाग काम करेंगे लंबे समय से काम रुका हुआ है और विभाग ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं कुछ जगहों पर योजनाओं के बांड निरस्त भी हुए हैं जहां नहीं हुए हैं।

वहां विभागों को फिर से इसके संबंध में प्रस्ताव भेजे जाने के लिए कहा गया है । साथ ही, योजना के तहत 80 प्रतिशत हो चुके कार्यों में अधिशासी अभियंता को ठेकेदार के साथ समीक्षा कर कार्य में तेज़ी लाने और उनके कार्य मानिटीरिंग करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने 15 नवंबर तक हर घर जल सत्यापन करने के लिए ग्रामीण-शहरी इलाकों में खुली चौपाल या बैठक के माध्यम से सत्यापन कराने की बात कही।

इस दौरान कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, नैनीताल विधायक सरिता आर्य, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी समेत जल संस्थान, जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : "स्कॉलर्स एकेडमिक होम" में कठपुतली के माध्यम से रामलीला का किया गया आयोजन
error: Content is protected !!