ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल डीएसए मैदान बना भिखारियो का अड्डा, पूरा डी एस ए मैदान गंदगी में सिमटा

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। डीएम मैदान  में भिखारियो ने अपना अड्डा जमाया लिया है। भिखारियो को रोकने वाला कोई नहीं है विभाग सोए पड़ा है।

इन भिखारी की वजह से ही पूरा डी एस ए मैदान गंदगी से सिमटा पड़ा है।

भिखारीयों के झुंड ने नैनीताल शहर का माहौल खराब किया हुआ है।

इतनी तादात  भिखारी में कहां से आ रहे हैं। यह कुछ पता नही, इन लोगों की वजह से पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं।

जहां पर बैठ रहे हैं वहीं पर खा-पीकर गंदगी कर दे रहे हैं। इन लोगों पर कार्यवाही करने के लिए सारे अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोए हैं।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : छात्र नेता पवन पनेरू के नेतृत्व मे छात्रों ने पतलोट महाविद्यालय में नवनिर्मित बिल्डिंग में हुए भ्रष्टाचार व M.A की स्वीकृति को लेकर किया धरना प्रदर्शन
error: Content is protected !!