नैनीताल में 23 वां नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 29 तारीख को गोवर्धन हाल में किया जाएगा
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल । 23 वी नैनी ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 2025 रविवार को पर्वतीय संस्कृतिक समिति द्वारा नैनीताल के गोवर्धन हाल (सेवा समिति)में 23 वी नैनी ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 29 जून 2025 को किया जा रहा है।
जिसमें लगभग 70 हजार के प्राइज नगद और ट्रॉफी के रूप में रखे गए है। प्रतियोगिता स्विस लीग के आधार पर खेली जायेगी।
अबतक ३० से ज्यादा खिलाड़ियों ने अलग अलग जगह से अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है।
प्रतियोगिता में भाग लेने कि अंतिम तिथि 27 जून रखी गई है।
उक्त जानकारी ईश्वर दत्त तिवारी ने दी।

