खबर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस, एसडीआरएफ एवम स्थानीय लोगों की मदद से तेज बहाव में नदी में फंसे 4 लोगों का किया सकुशल रेस्क्यू

नैनीताल। आज दिनांक 21/07/2024 को बरधो धनियाकोट राजस्व क्षेत्र तहसील कैचीधाम नैनीताल नदी में  4 व्यक्तियों के फँसने की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ़, स्थानीय व्यक्तियों एवम् चौकी खैरना पुलिस ,राजस्व पुलिस की सहायता से रेस्क्यू चलाया गया। उक्त चारों व्यक्तियों को 03 घंटे के रेस्क्यू के उपरांत सकुशल नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें  अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली, बेल पर लागू होंगी ED की शर्तें

1- शिवम् जयसवाल पुत्र श्री राम शरण निवासी द्वारिका दिल्ली उम्र 20 वर्ष
2- विवेक बिष्ट पुत्र कैलाश बिष्ट निवासी धारी खैरनी बेतालघाट उम्र 12 वर्ष
3- विपांशु रावत पुत्र गोपाल सिंह निवासी द्वारिका दिल्ली उम्र 20 वर्ष
4- रोहित बिष्ट पुत्र प्रेम सिंह निवासी नो गाँव काकड़ीघाट भवाली उम्र 18वर्ष