वनभूलपुरा पुलिस ने 18 नशे के इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों /की बिक्री व तस्करी की रोकथाम व आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था व गश्त करते हुए अभि0 महेन्द्र सिंह बिष्ट उर्फ मोनिया पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम रेपड़ थाना दन्या अल्मोड़ा जिला अल्मोड़ा उम्र- 34 वर्ष को नशे के अवैध इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुए वहद् रेलवे स्टेशन हल्द्वानी थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल से 07 अदद इन्जेक्शन PRENOGESIC Buprenorphine Injection IP 2 ml व 11 अदद इन्जेक्शन Pheniramine Maleate Injection IP AVIL 10 ml Vial ( कुल 18 इन्जेक्शन ) के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIR N0-21/2025 U/S 08/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया हैं।
