ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

दिल्ली मे गणतंत्र दिवस समारोह में नैनीताल की मंजू रौतेला उनके पति दीवान सिंह रौतेला ने किया प्रतिभाग

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

दिल्ली‌। बीती 26 जनवरी को रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मिले विशेष निमंत्रण के उपरांत नैनीताल निवासी मंजू रौतेला एवं दीवान सिंह रौतेला ने गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड से प्रतिनिधि के रूप में दिल्ली पहुंची हस्तशिल्पी मंजू रौतेला ने बताया कि वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत हस्तशिल्प के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुके कलाकारों को इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हस्तशिल्प को संरक्षित करने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी हस्तशिल्पियों के दिनांक 24 जनवरी से 27 जनवरी तक रुकने, भोजन एवं यातायात की अच्छी व्यवस्था की गई थी।

25 जनवरी को वस्त्र मंत्रालय द्वारा देश भर से पहुंचे प्रमुख हस्तशिल्पियों के स्वागत में सामूहिक भोज आयोजित किया जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय राज्य मंत्री पबित्र मार्गेरिटा द्वारा सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम के बाद सभी हस्तशिल्पियों ने रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी प्रतिभाग किया।

पहली बार हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित सफल कार्यक्रम हेतु मंजू रौतेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सचिव कपड़ा मंत्रालय नीलम सामी राव, विकास आयुक्त हस्तशिल्प अमृत राज, नोडल अधिकारी हस्तशिल्प लखनऊ क्षेत्र अंकज कुमार एवं सहायक निदेशक हस्तशिल्प अल्मोड़ा नंदी बिष्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : नेशनल गेम्स के समापन को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने की बैठक 

You missed

error: Content is protected !!