हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता के साथ राष्ट्रीय गेमों की शुरुआत हो गई है।
ट्राईथलोन की रिले प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की टीम ने गोल्ड मध्य प्रदेश की टीम ने ब्रॉन्ज और तमिलनाडु की टीम ने सिल्वर मेडल जीता ।
चार-चार खिलाड़ियों की इस रिले प्रतियोगिता में ढाई सौ मीटर स्विमिंग, 10 किलोमीटर साहिल साइकलिंग और ढाई किलोमीटर रनिंग की गई।
राष्ट्रीय खेलों में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को उत्तराखंड का माहौल बेहद भा रहा है। कई खिलाड़ी गोवा राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड के राष्ट्रीय खेलों में भी पहुंचे हैं।
उनका कहना है कि यहां का माहौल और राष्ट्रीय खेलों के प्रति व्यवस्था बेहद चुस्त दुरुस्त है।
सरकार द्वारा स्विमिंग पूल व्यवस्था के लिए हीटर और रेसिंग और साइकिलिंग के लिए सड़कों को जीरो जोन बनाकर शानदार व्यवस्था की है।
