राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणनैनीताल सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के दौरान मेडिकल स्टोर में टीम द्वारा निरीक्षण
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में जिले में सुरक्षित दवा सुरक्षित अभियान के अंतर्गत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती मीनाक्षी एवं टीम के साथ नैनीताल व हल्द्वानी स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एक्सपायरी दवा ,दवा की बिक्री एवं खरीद,दवा की स्टोरेज, सी सी टी वी कैमरा,आदि बिंदुओं के संबंध में निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर को नोटिस दिए गए एवं मानकों के अनुरूप स्टोर का संचालन न किए जाने कारण एक स्टोर के लाइसेंस निलंबन हेतु संस्तुति की गई।
