ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड में जमीनी विवाद के मामले अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. जमीन के लिए लोग अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे देते हैं।

ऐसा ही एक मामला चंपावत जिले से सामने आया है. जनपद के भैरवा में जमीनी विवाद में भतीजे ने अपने ही चाचा को गोली मार दी।

फायरिंग रिवॉल्वर से की गई. गोली लगने से चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. चंपावत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, चाचा दिनेश सिंह तड़ागी और भतीजे महेंद्र सिंह तड़ागी उर्फ मुन्ना तड़ागी के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ।

तभी गुस्से में आकर मुन्ना तड़ागी ने चाचा पर रिवॉल्वर से फायर झोंक दिया. गोली लगते ही दिनेश सिंह जमीन पर गिर पड़े. गोली की आवाज सुनते ही परिजन वहां पहुंचे. दिनेश को खून से लथपथ जमीन पर गिरा देख वहां चीख-पुकार मच गई।

पुलिस के हत्थे चढ़ा हमलावर भतीजा

आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. दिनेश सिंह के परिजनों ने बताया कि आरोपी महेंद्र सिंह ने पहले भी बंदूक से हमला करने का प्रयासकिया था. उन्होंने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।

जिला अस्पताल के पीएमएस एचएस ह्यांकी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली लगने से घायल एक व्यक्ति को लाया गया था, जिसके पैर में गंभीर चोट आई थी।

प्राथमिक उपचार देने के बाद मरीज को हायर सेंटर रेफर किया गया. चंपावत की पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा के अनुसार पुलिस टीम ने आरोपी हमलावर को पकड़ लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : श्री रामसेवक सभा द्वारा होली फोटो प्रतियोगिता किया जा रहा है आयोजन
error: Content is protected !!