ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सरोवर नगरी में वीकेंड पर पर्यटकों के उमड़ने का सिलसिला जारी है।

पुलिस ने विशेष यातायात प्लान लागू करते हुए रूसी बाईपास, नारायण नगर पार्किंग में बिना बुकिंग वाले पर्यटक वाहनों को रोक दिया।

इसके बाद पर्यटकों को शटल सेवा से शहर की ओर भेजा गया। बारापत्थर से पुलिस ने करीब 150 दोपहिया वाहन वापस लौटाए।

अधिकांश होटल-गेस्ट हाउस पैक

उधर, पर्यटकों की भीड़ से शहर के अधिकांश होटल-गेस्ट हाउस पैक हैं। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार 10 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। पर्यटकों की आवाजाही से बाजारों सहित पर्यटन स्थल पूरे दिन गुलजार रहे।शनिवार सुबह से ही पर्यटकों की आवक होने लगी, जो शाम तक जारी रही। शहर की सड़कों पर पर्यटक वाहनों की कतार लगी रही।

स्नोव्यू, राजभवन, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन व हनुमानगढ़ी में पूरे दिन पर्यटकों की आवाजाही होती रही।

नैनी झील में नौका विहार करने वाले पर्यटकों का तांता लगा रहा जबकि पर्यटकों ने माल रोड में खूब चहलकदमी की।

शहर के समीपवर्ती नयना देवी बर्ड रिजर्व क्षेत्र में भी पर्यटकों की आमद से 70 से अधिक होटल-रिजार्ट्,होम स्टे में भी 70 प्रतिशत से अधिक कमरे पैक रहे।

एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि डायवर्जन प्लान लागू करने की नौबत नहीं आई, अलबत्ता रूसी बाईपास में पर्यटकों की बाइक, 40 चौपहिया वाहन, तथा आठ टेंपो ट्रेवलर पार्क किए गए हैं। यहां से नियमित अंतराल में पांच शटल वाहनों से पर्यटकों को शहर भेजा गया।

यह भी पढ़ें :  महाविद्यालय रानीखेत में विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन
error: Content is protected !!