
हल्द्वानी। उत्तराखंड मे बाहरी व्यक्तियों को लेकर सत्यापन का अभियान जारी है, सत्यापन अभियान के दौरान सबसे बड़ी बात यह है की कुछ लोग हल्द्वानी शहर को छोड़कर पिछले 15 दिनों के अंदर गायब हो चुके हैं या यहां से जा चुके हैं।
इन लोगों के कहां-कहां कनेक्शन है और यह लोग किस मकसद से हल्द्वानी में रह रहे थे और इन लोगों को फंडिंग कहां-कहां से हुई, किस तौर पर फंडिंग हुई इसकी भी जांच की जा रही है, और गायब हुए लोगों के मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है।
एक रिपोर्ट देखिये…
पिछले 1 महीने के अंदर नैनीताल जिले में कई 20 से 25 हज़ार बाहरी लोगों का सत्यापन किया जा चुका है, कुछ लोगों के पास सिर्फ फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं इसको लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
सत्यापन अभियान की तेजी को देखते हुए कई लोग शहर छोड़कर गायब भी हो चुके हैं, जो लोग शहर छोड़कर गायब हुए हैं उनके मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है कि उनके हल्द्वानी शहर में आने का मकसद क्या था, कुछ वेरिफिकेशन के मामलों में जांच चल रही है।
