
नैनीताल स्लॉटर हाउस बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतो का करना पड़ रहा है सामना
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
हल्द्वानी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बीते सप्ताह नैनीताल स्थित पालिका के स्लॉटर हाउस में अनियमितता और ट्रीटमेंट प्लांट को मानकों के अनुरूप काम नहीं करने सहित अन्य कमियों को लेकर इसे सील किया गया है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पिछले कुछ समय से वार्ड-4, हरीनगर स्थित नैनीताल के स्लॉटर हाउस की शिकायतें मिल रही थीं कि स्लॉटर हाउस कमियों के चलते क्षेत्रीय लोगों को दिक्कतें हो रही है जिसके बाद मौका मुआयना करने पर आरोप सही पाए गए। जिसके बाद स्लॉटर हाउस सील कर दिए गए थे।
जिसका असर मीट कारोबारियों के व्यवसाय पर भी पड़ने लगा है। मटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि स्लॉटर हाऊस बंद होने से उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
वही मामले में पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा का कहना है इस सम्बंध में उत्तराखंड पर्यावरण बोर्ड से वार्ता कर समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। ताकि आगामी बकरा ईद पर जानवरों की कुर्बानी के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।