आरटीओ दफ्तर में परिवहन व प्रशासन की हुई बैठक,अब नैनीताल रोड में नहीं खड़ी होंगी प्राइवेट बसें
रिपोर्टर : नरेश सिंह बिष्ट
हल्द्वानी। आरटीओ दफ्तर में परिवहन व प्रशासन की हुई बैठक में 7 दिन के भीतर नैनीताल रोड से सभी बड़े वाहनों की पार्किंग को हटाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन और सिडकुल में चलने वाली प्राइवेट बसें सहित अन्य बड़ी गाड़ियों को नैनीताल रोड से पार्किंग हटाने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है।
प्रशासन और परिवहन विभाग ने बैठक में अगले 7 दिनों में केमू और अन्य बड़े वाहनों के संचालन करने वाली एजेंसियों और स्कूलों को अपनी पार्किंग स्वयं तलाश कर नैनीताल रोड से सभी वाहनों को हटाने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि नैनीताल रोड में लंबे समय से सिडकुल में चलने वाली बसे वह अन्य सरकारी बसें भी खड़ी रहती हैं यातायात की दृष्टि से अब नैनीताल सड़क में पूरी तरह खाली करने को कहा गया है।