ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रामनगर एवं वनभूलपुरा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा रहे 8 जुवारी/ सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, मौके से धनराशि बरामद

 नैनीताल‌।     प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में जुआ / सट्टा के कारोबार की रोकथाम के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। 

      प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर  अरुण सैनी तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 8 जुआरियों/सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली रामनगर-

रामनगर पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगाकर किया है। पुलिस टीम द्वारा bsnl टावर के दाहिनी तरफ सागौन के पेड़ो के नीचे रामनगर से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 07 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार कर मौके से 20920/- रुपये नगद व 52 ताश पत्ती बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्त- 

1- मनोज उर्फ मन्नू ठाकुर पुत्र रघुवीर सिंह ठाकुर निवासी कंजरपड़ाव भवानीगंज उम्र 33 वर्ष, 

(2)- मुस्तकीम पुत्र अब्दुल माजिद निवासी सजीवनी अस्पताल के पास खताड़ी रामनगर उम्र 38 वर्ष, 

(3)- वीरेन्द सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी- मानिला विहार चोरपानी रामनगर उम्र 46 वर्ष,

 (4)-मोहम्मद रजा पुत्र अब्दुल मसीद निवासी ताज मस्जिद खताड़ी उम्र 29 वर्ष,

 (5)- अब्दुल कय्युम पुत्र मौ0 सल्लन निवासी लीची गार्डन खताड़ी रामनगर उम्र 34 वर्ष, (6)- मुकेश रावत पुत्र मोहन सिंह रावत निवासी रावत कालोनी चोरपानी रामनगर उम्र 27 वर्ष,

 (7)- नरेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी गंगोत्री विहार कानिया रामनगर नैनीताल उम्र 35 वर्ष 

   उक्त के विरुद्द थाना हाजा पर मु0अ0सं0 62/25 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया।  

थानाध्यक्ष वनभूलपुरा-

पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान *मो0 आलम पुत्र मो0 उमर निवासी लाल मस्जिद के सामने वाली गली ला0 न0 17 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 48 वर्ष को वह्द गौला पार्किंग मे सज्जाद की झोपडी के पास ट्रको की आड मे इलाका थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल से सट्टा की खाई बाडी करते हुऐ मय सट्टा पर्ची पैन गत्ता व नकदी 1790/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : साह-चौधरी समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन
error: Content is protected !!