रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, रानीखेत में नौवें आयुर्वेद दिवस – 2024 के अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक के मार्गदर्शन में बहिरंग अनुभाग में जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया।
जिसमें कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, डॉ. वी. बी कुमावत, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) द्वारा ‘‘दैनिक आहार” से सम्बंधित विषय पर बहिरंग अनुभाग में उपस्थित रोगियों एवं संस्थान के अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने व्याख्यान से लाभान्वित किया गया।
जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि आयुर्वेदिक दिनचर्या को अपने निजी जीवन में प्रयोग कर कैसे जीवनशैली में रोगों की रोकथाम की जा सकती और स्वस्थ्य जीवन व्यतीत किया जा सकता है।
इसी विषय पर उनके द्वारा सशस्त्र सीमा बल, गनियाद्योली में जागरूकता व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान लगाई गई प्रदर्शनी में रोगियों द्वारा भ्रमण किया गया तथा रोगियों के द्वारा आयुर्वेद के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किए गए एवं प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों को औषधीय पादपों का वितरण किया गया।
जिसमें लगभग संस्थान के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित लगभग 52 लोगों ने प्रतिभाग किया और उत्साह पूर्वक प्रदर्शनी में लगाये गये सैल्फी प्वाइंट पर सैल्फी लेकर पोर्टल पर अपलोड की गई।