खबर शेयर करे -

नैनीताल। सी०आर०एस०टी० ओल्ड बॉयज क्लब द्वारा आयोजित एवं नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित 76वे एच०एन० पांडे इंडिपेंडेंस डे चिल्ड्रन फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच सनवाल स्कूल और सेंट जोसेफ के मध्य खेला गया।

जिसमे मध्यांतर तक सनवाल स्कूल ने 1 -0 से बढ़त बनाये रखा। दूसरे हाफ में 4 और गोल कर सनवाल ने शुन्य के मुकाबले 5 गोलो से जीत हासिल की।

सनवाल स्कूल की ओर से मानव ने 3 और विदित ने 2 गोल किये। मैच में निर्णायक की भूमिका में देवेंद्र बोरा, चारु एवं भाष्कर निर्णायक रहे ।

कल प्रतियोगिता के तृतीय स्थान के लिए पी० पी० जे० दुर्गा पुर और सेंट जोसेफ के मध्य मैच खेला जायेंगे । 15 अगस्त को प्रतियोगिता का फाइनल मैच सैनिक A और सनवाल स्कूल के मध्य खेला जाएगा।

आज के मैच के दौरान ओल्ड बॉयज के सदस्यगण कैप्टेन एलएम साह ,दधिति जी, जगदीश बावड़ी ,डॉक्टर मनोज बिष्ट गुड्डू ,जगदीश लोहनी ,विश्वकेतु वैद्य, विनोद साह ,शैलेंद्र बरगली,पवन साह,गोपाल नयाल, चंदन शर्मा, कमलेश पाण्डे धर्मेश, शर्मा, शैलेन्द्र चौधरी, राजेश लाल, रामु बिष्ट रितेश शाह आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें  पीएम मोदी व सीएम धामी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इंदर आर्य के गानों में झूमे लोग