ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सार्वजनिक स्थानों से 99 नशेड़ी, हुड़दंगी व अनावश्यक जमघट लगाए अराजकतत्व हिरासत में, जुर्माना जमा, 4 नशेड़ी चालक गिरफ्तार

नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा शहर में अराजकतत्वों पर सख्ती से अंकुश लगाने व आगामी त्योहारों के दौरान बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ती भीड़भाड़ को देखते हुए महिलाओं, बुजुर्गों व जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत अराजकतत्वों व हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
एसपी क्राइम डॉ0जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में भीमताल, भवाली व हल्द्वानी में थानाध्यक्षों व टीम द्वारा भीमताल, भवाली सहित हल्द्वानी में प्रभावी अभियान चलाकर व्यापक कार्यवाही की गई।

➡️ सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने, अशांति फैलाने वाले 99 अराजक तत्वों पर कार्यवाही करते हुए 24,500 रुपये का जुर्माना जमा किया गया।
➡️ नशे में वाहन चलाने वाले 4 चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किए गए।

नैनीताल पुलिस का संदेश-
● महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि, समाज में शांति और व्यवस्था बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
● यातायात नियमों का पालन करें।
● नशे से दूर रहें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की जान भी बचाएँ।
● अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, अपराध और अराजकता को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के मद्देनजर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने अधिकारियों को विशेष निगरानी रखने के दिए निर्देश
error: Content is protected !!