हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने आज 34 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके चलते लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कहा कि लोगों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस कोचिंग सेंटर, इंस्टिट्यूट और विद्यालयों में छात्रों को जागरूक करेगी।
सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुलिस लगातार यातायात के नियमों का उल्लंघन न करने के लिए जागरुक कर रही है। इसके अलावा असामाजिक पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर ना करने को लेकर भी युवाओं को जानकारी दी जा रही है।