ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल छात्रावासों में मैस के रेट बढ़ाने को लेकर छात्र नेताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति को दिया ज्ञापन

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। छात्रावासों में मैस के रेट बढ़ाने को लेकर छात्र नेताओं ने मंगलवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत से वार्ता कर ज्ञापन दिया।

छात्र नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया की विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में छात्रावासों में मैस संचालन के लिए निविदा प्रक्रिया की गई है। छात्रावासों में जीर्णोधार कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।

वर्तमान में रानी लक्ष्मीबाई बालिका छात्रावास की में स्नातकोत्तर की छात्राओं की संख्या 26 है तथा केपी बालिका छात्रावास की छात्रायें जो की वर्तमान समय में रानी लक्ष्मीलाई छात्रावास में रह रही हैं।

उनकी संख्या 53 है जो कि निविदा की शर्तों के अनुसार अपना बिल मैस संचालक को नहीं दे रही हैं।
केननफील्ड छात्रावास में वर्तमान में प्रवेशित छात्रों की संख्या 111 है जबकि 180 सीटों में प्रवेश आज की तिथि तक प्रवेश नहीं हो पाया है। जबकि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रावास के मैस संचालन की निविदा आमंत्रित कर दी गई है। वर्तमान समय में छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया भी अभी तक संपन्न नहीं हुई है। वही केपी बालिका छात्रावास जीर्णोधार से सम्बंधित कार्य के चलते विगत 05 माह से पूर्ण रूप से बन्द है।

इस दौरान कुलपति प्रो. डीएस रावत ने बताया कि पिछले साल ज़ब टेंडर किया गया था उस समय जीएसटी नही जोड़ा गया था इस बार 3 रुपया डाईट बढ़ाई गई है। नए सत्र में बच्चों से जीएसटी चार्ज नही लिया जाएगा। सभी हॉस्टलस का जीर्णोद्धार कर दिया गया है।

पहली बार हॉस्टल में छात्र, छात्राओं को बेहतर सुविधा दी जा रही है। कुलपति द्वारा हॉस्टल का निरिक्षण भी कई बार किया गया है। अगर किसी भी छात्र छात्राओं को हॉस्टल से सम्बंधित कोई परेशानी होती है तो वह तत्काल कुलपति से संपर्क कर सकते है। शिकायतकर्ता कि पहचान पूर्ण रुप से गोपनीय रखी जाएगी।
इस दौरान छात्र संघ मोहित बिष्ट, आशीष कबड़वाल,करण सती,अभिषेक कुमार,देव,अंशुल कुमार,ओम,विक्की, शौरभ,आयुष समेत अन्य छात्र मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने ध्वस्तीकरण के ख़िलाफ़ दायर जनहित याचिका पर की सुनवाई
error: Content is protected !!