इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद लापता सोनम रघुवंशी देर शाम यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार की गई है।
पुलिस की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. पूरे मामले की मास्टरमाइंड वही है।
उसने ही भाड़े के हत्यारे बुलाकर मेघालय में हनीमून के दौरान पति की हत्या करवा दी. हालांकि इस तरह के केस को अंजाम देने वाली अकेली सोनम रघुवंशी ही नहीं, बल्कि कई और औरतें हैं जो अपने पति के लिए काल बन गईं।
सौरभ राजपूत हत्याकांड
बीते 3 मार्च को 28 साल की मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सबसे पहले उसने सौरभ के दिल पर चाकू से वार किया, इसके बाद दो वार उसके सीने पर किए।
मुस्कान ने सौरभ का दिल चीरने के बाद उसकी गर्दन को अलग करते हुए दोनों हथेलियों को काटा. उसने अपने पति के शरीर के चार टुकड़े कर दिए थे. इसके बाद उसके शव को एक नीले ड्रम में भरकर ऊपर से कंक्रीट डाल दिया था. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया था।
बलिया में पति के छह टुकड़े
बलिया में प्रेमी के प्यार में पागल 50 साल की महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. उसने भी हैवानियत की हदें पार कर दी थीं. महिला ने न सिर्फ अपने की हत्या की बल्कि उसके शव को 6 टुकड़ों में काटा और फिर घाघरा नदी के किनारे फेंक दिया।
इसके बाद वो खुद ही पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुंच गई थी. पुलिस ने छानबीन की तो उसके पति का शव बरामद हुआ. तब जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।
ड्राइवर प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
ऐसे की एक केस आगरा जिले से आया था, जिसमें 11 मार्च 2025 को महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोंटकर हत्या कर दी. सिर्फ इतना ही नहीं इसके बाद वो अपने पति के शव को ऑटो में रखकर 65 किलोमीटर दूर मथुरा जिले में फेंक आई थी. दरअसल महिला का एंबुलेंस ड्राइवर के साथ अफेयर चल रहा था. पति को इस बात की भनक लग गई थी. तभी महिला ने पति को रास्ते से हटाने के लिए यह प्रपंच रचा था।
पति को पेट्रोल डालकर जला दिया
यूपी के मैनपुरी में 17 फरवरी 2025 को साजिद नाम के शख्स की अधजली लाश खेतों से बरामद हुई थी. उसका भी कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि साजिद की पत्नी आमना ने अपने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर किया था. सुमित के साथ प्रेम प्रसंग की भनक सादिज को लग गई थी।
इसीलिए आमना ने साजिद को रास्ते से हटाने का प्लान किया. पुलिस की जांच में पता चला कि 16 फरवरी को आमना ने साजिद के खाने और चाय में नींद की गोलियां मिलाकर दी थीं. इसके बाद उसके सिर पर रिंच से वार करके पहले तो उसे मार डाला. इसके बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया था।
रामलीला मैदान से मिले इंसानी शव के टुकड़े
साल 2022 का मामला है, पुलिस को रामलीला मैदान से लगातार इंसानी शव के टुकड़े मिल रहे थे, लेकिन ये कहां से आ रहे थे इस बात का पता नहीं चल पा रहा था।
करीब पांच महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस केस का खुलासा किया तो पता चला कि दिल्ली के रामलीला मैदान में जिस शख्स के शव के टुकड़े मिले वो कोई और नहीं बल्कि बिहार के अंजन दास के थे।
उसकी पत्नी पूनम और बेटे दीपक ने इस हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस का कहना था कि अंजन की दीपक की पत्नी और बहन पर गंदी नजर थी. इसीलिए पहले दोनों ने अंजन को नशीली दवा थी।
इसके बाद गला काटकर हत्या कर दी और शव को 10 टुकड़ों में काटा और रेफ्रिजरेटर में रख दिया. फिर हर रोज रात को उसके टुकड़ों को फेंकने जाता था।