खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। बीएलएम एकेडमी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यान चंद को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा और योग विभाग की ओर से आयोजित इंटर-हाउस स्पोर्ट्स क्विज में ओरियन हाउस ने जीत दर्ज की, जबकि पर एक्विला सदन ने उपविजेता का स्थान हासिल किया।

निदेशिका सौम्या अग्रवाल और उप प्रधानाचार्या संगीता माथुर ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दी।

परिसर में स्थानीय परम्परागत खेलों का आयोजन किया गया, बच्चों ने विभिन्न खेलों उत्साह से हिस्सा लिया।

जिसमें छात्रों ने उत्साह और टीम भावना का प्रदर्शन किया। इस मौके पर खेल प्रभारी हर्ष गोयल, निश्चल जोशी, हेमंत जोशी, संजय सजवान, रंजना बोरा, वंदना बोरा ने सहयोग किया।