खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में वन विकास निगम के महाप्रबंधक कार्यालय में वन विकास निगम कर्मकार को पिछले मार्च माह से लेकर आज तक की तनख्वाह नई मिली है।

जिसे गुस्साए   वन विकास निगम के कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया तथा उच्च अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र ही  वेतन देने की मांग की तथा कहा कि उन्हें काम करते हुए सात साल से अधिक का समय हो गया है।

वन विकास निगम को उन्हें पक्की नौकरी देनी चाहिए वे जंगलों में अपनी जान को खतरे में डाल कर काम करते हैं। तभी उन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल पा रहे जिसे वह अपने पेट पालने के तरसे रहते हैं।

यह भी पढ़ें :  रानीखेत महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि, कई कार्यक्रम किए गए आयोजित

पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने महाप्रबंधक वन विकास निगम से वार्ता कर मांगे शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया तथा मांग कियी कि शीघ्र उत्तराखंड खंड के इन बेरोजगार युवाओं को पक्की नौकरी दे अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा।

अन्त में इसी माह पुरा वेतन देने की प्रबल मांग की ।

विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर हुई वार्ता पर इसी माह कर्मकारों को अवशेष बेतन का भुगतान करने की सहमति विभाग द्वारा दी गई।

तथा मानकों के अनुरूप बेतन दिये जाने पर अतिआवश्यक है।