भीमताल। ओखलकांडा ब्लाक के ल्वाड़- डोबा मे पेड़ से गिरकर महिला को गंभीर चोटे आयी हुई है लेकिन संचार व्यवस्था और हास्पिटल व्यवस्था ठीक नही होने के कारण 108 को काॅल नही लग पा रही है।
2 घण्टे से कोई गाड़ी की व्यवस्था नही हुई है और यहाँ आय दिन एसी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन इस व्यवस्था को ठीक करने के लिए कोई जनप्रतिनिधि आगे नही आते हैं।
हल्दानी की मेन रोड की दूरी यहा से 110 किमी की दूरी पर है और उससे पहले यहा कोई प्राथमिक उपचार की व्यवस्था तक नही है ना ही नेटवर्क व्यवस्था है।
ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा डालकन्या,ल्वाड़- डोबा व हरीश ताल अमजड मीडार जैसे गांव आज भी आजादी के 75 साल बाद भी संचार व अस्पताल की व्यवस्थाओं से महरूम है।
चुनाव के समय नेताओं द्वारा वादे और भाषण तो बड़े-बड़े दिए जाते हैं, लेकिन ग्रामीणों का का दुर्भाग्य है कि उनकी खबर लेने वाला कोई नहीं है।
अस्पताल व संचार व्यवस्थाएं राम भरोसे हैं। ग्रामीण किसी मुसीबत में फंस जाए तो किसी से संपर्क हो पाना बहुत टेढ़ी खीर है। जिससे जनता में वहां के जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश है।
प्रशासन से गुहार लगाकर भी ग्रामीण थक चुके हैं। ग्रामीण भी मान चूके है कि शासन और प्रशासन केवल झूठे आश्वासन देने की सिवा कुछ नहीं करता है।
ग्रामीणों का कहना है स्थानीय जनपतिनिधि व सांसद विधायक केवल चुनाव के वक्त उन्हें जनता की याद आती है उसके बाद विधायक हल्द्वानी में आराम फरमाते हैं।
जिससे ग्रामीणों में शासन प्रशासन, स्थानीय जनपतिनिधि, सांसद व विधायक के प्रति काफी आक्रोश है।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने चेतावनी दी है कि यदि संचार व अस्पताल की दुर्दशा नहीं सुधारी गई ग्रामीणों संग जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
