नैनीताल के डीएसए ग्राउंड में उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष से पूर्ण होने के अवसर पर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है।
रजत जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी के तहत जिला प्रशासन नैनीताल के मार्गदर्शन में जिलाखेल कार्यालय हल्द्वानी नैनीताल एवं उत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय से नैनीताल के डीएसए मैदान में राष्ट्रीय एलीट महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश भर आई 12 टीम के 80 महिला बॉक्सर हिस्सा प्रतिभाग करेगी।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय एलीट महिला बॉक्सिंग का शुभारंभ करते हुए कहा बच्चों में खेलो के प्रति रुझान पैदा करने के मकसद से इस खेल मैदान में अन्य खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता कविता गंगोला भी इस दौरान मौजूद रही ।
यह प्रतियोगिता उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष समारोह के क्रम में आयोजित हो रही है ।
इस प्रतियोगिता में 11 राज्यों के 100 से अधिक महिला मुक्केबाज भागीदारी कर रहे हैं ।
प्रतियोगिता में आज पहले दिन 23 मुकाबले खेले गए । जिसमे पहला मुकाबला 45 से 48 किलो भार वर्ग में था ।
जिसमें उत्तराखंड की कृतिका ने पंजाब की कशिश को पराजित किया । 48 से 51 भार वर्ग में लद्दाख की कुलसुमा ने पंजाब की हर्षिता को,51 से 54 किलो भार वर्ग में आंध्र प्रदेश की मेहरूनिशा बेगम,57 से 61 किलो वर्ग में दिल्ली की ज्योति, व इसी वर्ग के एक अन्य वर्ग में चंडीगढ़ की हर्षिता विजयी रही ।
57 से 60 किलो वर्ग में उत्तराखंड की निकिता चंद ने सी आई एस एफ़ की जॉनी को पराजित किया । 60 किलो वर्ग में जमपाना विजयी रही । इसके अलावा हरियाणा की तनीषा ने महाराष्ट्र की सिमरन को पराजित किया ।
प्रतियोगिता में 40 से अधिक रैफरी व ऑफिशियल्स पहुंचे हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के मुखर्जी निर्वाण, महासचिव गोपाल खोलिया, कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा,कैप्टन गिरधारी सिंह,जोगेंद्र सौन, श्री बल्दिया,नीरज भट्ट,देवेंद्र जीना,जोगेंद्र सिंह बोरा,अश्विनी थापा, तुषार जैसवाल,अजय कुमार,भगवत रावत, पुष्पा दर्मवाल, धर्मेंद्र बोरा,विनोद तिवारी सहित कई अन्य खिलाड़ी इस दौरान मौजूद थे ।
संचालन हेमंत बिष्ट व नवीन पांडे ने किया ।
आयोजक सचिव कमल जगाती ने सभी खिलाड़ियों,रेफरियों,ऑफिशियल्स व अतिथियों का स्वागत किया ।
जिला क्रीड़ाधिकारी भी पूरे दिन ग्राउंड में मौजूद रही ।
उद्घाटन अवसर पर मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कुमाउनी लोकगीत व लोकनृत्य प्रस्तुत किया ।













