ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में श्री राम सेवा सभा का प्रांगण में 20 बटुकों को यज्ञोपवीत संस्कार के तहत जनेऊ धारण कराया गया।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। बसंत पंचमी के अवसर पर सरोवर नगरी नैनीताल में रामसेवक सभा के तत्वावधान में आज निःशुल्क सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया।

जिसमें नगर के विभिन्न स्थानों से पहुंचे 20 बटूकों को सामूहिक यज्ञोपवित उपनयन संस्कार संपन्न हुआ।

वैदिक मंत्रोच्चार व अनुष्ठान के संपन्न होने के साथ 20 बटुकों को यज्ञोपवीत संस्कार के तहत जनेऊ धारण कराया गया।

काशी प्रस्थान की परंपरा निभाने के तहत इन सभी बटुकों ने गुरु के आदेश पर वही शिक्षा ग्रहण करने का संकल्प लिया ।

गायत्री मंत्र की दीक्षा देने के बाद बटुकों ने भिक्षा लेकर गुरु को अर्पण की। इसके बाद गुरु ने उनके कानों में गुरु मंत्र दिया।

नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल बटूकों को आशीर्वाद देने पहुंची। 

    पुरोहित भगवत प्रसाद जोशी ने बताया कि बसंत पंचमी वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है, बल्कि विद्या, ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा का विशेष दिन भी है।

आज के दिन किए जाने वाले यज्ञोपवीत संस्कार से ग्रहों की दशा टलने सहित बच्चों का मानसिक विकास भी होता है।

इस भगवती प्रसाद जोशी, घनश्याम जोशी सभा के अध्यक्ष मनोज शाह महासचिव जगदीश बावड़ी कोषाध्यक्ष विमल शाह, प्रबंधक विमल चौधरी , मुकुल जोशी,कैलाश, जोशी, सुरेश चमियाल, दिनेश भट्ट, राजा शाह, भीम सिंह कार्की, देवेंद्र लाल शाह, राजेंद्र लाल शाह कमलेश ढोडियाल कपिल, आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारीयों ने मेयर गजराज सिंह बिष्ट से की अनौपचारिक मुलाकात
error: Content is protected !!