नैनीताल-कालाढूंगी पर मंगोली के समीप सोमवार देर शाम दो कारों की आमने-सामने टक्कर में तल्लीताल निवासी अधिवक्ता के डॉक्टर बेटे की मौके पर ही मौत
रिपोर्टर -गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नैनीताल-कालाढूंगी पर मंगोली के समीप सोमवार देर शाम दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
इस हादसे में तल्लीताल निवासी अधिवक्ता के डॉक्टर बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी कार में सवार तीन पर्यटकों को हल्की चोटें आई हैं।
मृत युवक की मां नैनीताल के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या हैं।
जानकारी के अनुसार, तल्लीताल निवासी अवनीश साह (24) पुत्र अखिल साह सोमवार शाम अपनी कार यूके 04पी 4666 से कालाढूंगी से नैनीताल की ओर आ रहे थे।
मंगोली के समीप एक बेंड में सामने से आ रही पर्यटकों की कार डीएल 2सीबी 0687 से उसकी कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में अवनीश गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने घायल अवनीश को कार से निकालकर दूसरे वाहन से तत्काल कालाढूंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने अवनीश को मृत घोषित कर दिया। मंगोली पुलिस चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि दूसरी कार को हरिनगर, दिल्ली निवासी करन मलिक चला रहे थे। इस कार में तीन लोग सवार थे। तीनों को मामूली चोटें आई हैं।
चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। कालाढूंगी थाना पुलिस की ओर से शव के पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। अवनीश के पिता अखिल साह नैनीताल में अधिवक्ता हैं।
जबकि उनकी मां अनुपमा साह मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या हैं। जानकारी के अनुसार, अवनीश ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। फिलहाल वह मुजफ्फरनगर में किसी मेडिकल कॉलेज से एमएस की पढ़ाई कर रहे थे।