जहां मस्ती के नाम पर नियम तोड़े जाते हैं… वहां SSP NAINITAL की नजरें बुलेट से तेज़ दौड़ती हैं
मर्यादित में रहें,अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें
मल्लीताल पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर हुक्का पार्टी किया खत्म
नैनीताल। एसएसपी प्रहलाद मीणा का स्पष्ट सन्देश सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादित व्यवहार करें, अन्यथा कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के स्पष्ट निर्देश हैं कि जनपद नैनीताल में सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादा भंग करने वाली गतिविधियों को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, थाना मल्लीताल द्वारा चैकिंग के दौरान डी.एस.ए. ग्राउंड नैनीताल में खुलेआम हुक्का पीकर सार्वजनिक स्थान की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे 3 युवकों
1. हर्षवर्धन निवासी हरियाणा
2. मोनू निवासी हरियाणा
3. यश तंवर निवासी हरियाणा को रंगे हाथों पकड़ा गया।
तत्काल मौके पर कार्यवाही करते हुए तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया एवं उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गयी। युवकों द्वारा माफी मांगी गई
नैनीताल पुलिस की अपील:
सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादित व्यवहार करें, अन्यथा कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

