नैनीताल के बौद्ध मठ सुखनिवास में आज तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का 90वॉ जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्टर गुड्डू सिह ठठोला
नैनीताल। बौद्ध मठ सुखनिवास में आज तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का 90वॉ जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।
दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर तिब्बती समुदाय के लोगों ने मठ में पूजा अर्चना कर उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की।
तिब्बती समुदाय के अध्यक्ष तेनजिंग थोपगिल ने कहा धर्मगुरु दलाई लामा ने अपने 90वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर लंबे जीवन और सेवाभाव को लेकर एक संदेश भेजा है ।
जिससे दुनियाभर के उनके अनुयायियों के दिलों में नई ऊर्जा भर दी है।
उन्हें उम्मीद है कि वह अगले 30 से 40 साल तक जीवित रहेंगे, ताकि वह बौद्ध धर्म और सभी प्राणियों की सेवा कर सकें।
उन्होंने चीन की हड़प नीति पर सवाल उठाते हुए कहा चीन तिब्बतियों के संस्कृति को खत्म कर तिब्बत के छोटे बच्चों को जबरन चीनी सीखा रहे है।
उन्होंने कहा चीन के पाप का घड़ा जल्द ही फूटेगा और तिब्बत को आजाद होगा।
तिब्बती यूथ कांग्रेस से जुड़ी डोलमा ने कहा की समाज के लोगों ने अपने गुरु की लंबी उम्र और राष्ट्र की आजादी के लिए प्रार्थना की है।
तिब्बती यूनियन के अध्यक्ष येशी थुपतेन ‘राम बाबू’ने कहा कि उन्होंने गुरु जी के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए तीन दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन किया है।
अगले तीन दिनों तक लगातार कार्यक्रम होंगे। आज, गुरु जी की लंबी उम्र की प्रार्थना के साथ किसी भी तरह का मांसाहारी भोजन नहीं लिया जाएगा।
इस मौके पर केलसंग छुकि, रिंगजिंग छोजुम, सोनम छोडूंन, तेनज़िंग छोडूंन, ताशी डोलमा, तेनज़िंग लाडेन समेत तिब्बती और भोटिया समाज से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

