ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

राष्ट्रीय खेलों में इस बार खासकर उत्तराखंड के युवा जोश ने मैडल की बारिश कर दी हैं। राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड ने सोमवार को भी पदकों की बारिश जारी रखी। राज्य को दो स्वर्ण सहित 10 पदक मिले हैं।

जिससे पदकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। इनमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक हैं।3000 मीटर रेस में अंकिता ध्यानी और जूडो में सिद्धार्थ रावत ने स्वर्ण पदक जीता है।

जबकि चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण ने रजत पदक जीता।

मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भार्गवी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी ने रजत पदक जीता। वहीं, जूडो पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग में प्रदीप रावत ने रजत पदक हासिल किया।

सोमवार को राष्ट्रीय खेलों में हल्द्वानी की बेटियों ने नाम रोशन कर दिया है। गोलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हो रही मॉडर्न पेंटाथलॉन बायथलन प्रतियोगिता में श्रद्धा जोशी और भार्गवी रावत ने रजत पदक जीते हैं वहीं कनिष्क जोशी ने कांस्य पदक जीतकर हल्द्वानी और उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।

हल्द्वानी की श्रद्धा जोशी ने मॉडर्न पेंटाथलॉन बायथले में रजत पदक जीतकर नाम रोशन कर दिया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन से परिवार में और हल्द्वानी में बेहद खुशी का माहौल है।

श्रद्धा सेंट थेरेसा स्कूल में 7th की स्टूडेंट है और अभी महज़ 11 साल की उम्र में उन्होंने नेशनल गेम्स बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

बेहद टफ कंपटीशन में रजत पदक जीतने वाली हल्द्वानी की श्रद्धा ने कहा खेलों में पदकों का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। श्रद्धा ने इस शानदार कामयाबी पर उनकी मां सोनी जोशी अपनी खुशी छुपा नहीं पा रहीं।

उन्होंने कहा उन्हें बेटी की मेहनत पर पूरी उम्मीद थी कि वो ऐसा कर सकती है। हार्ड प्रैक्टिस के दम पर उसने यह कर दिखाया है लेकिन कंपटीशन बहुत टफ था। वहीं पिता ने अपनी बेटी की इस बड़ी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा श्रद्धा की मेहनत रंग लाई है।

उन्होंने तो सोचा भी नहीं था की नेशनल गेम्स में उनकी बेटी रजत जीत लायगी। श्रद्धा के पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है।उन्होंने इस सफलता का श्रेय श्रद्धा की लगन प्रैक्टिस में कड़ी मेहनत के अलावा जिला क्रीड़ा अधिकारी को दिया ।जिन्होंने बच्चों को समय से प्रेक्टिस कराने और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने में काफी मदद की।

नेशनल गेम्स में हल्द्वानी की भार्गवी रावत ने रजत पदक जीता है। बिठौरिया गोविंदपुरम कालोनी की रहने वाली सागर किड्स केयर गार्डन स्कूल, लालढांठ,हल्द्वानी की कक्षा 8 की छात्रा भार्गवी रावत ने 38 वे नेशनल गेम्स में मॉडर्न पेंटाथलॉन बायथलन में रजत पदक जीतकर पूरे उत्तराखंड व हल्द्वानी का नाम रोशन किया है। हल्द्वानी के लिए यह बहुत गर्व की बात है।

इस अवसर पर भार्गवी के माता-पिता मोनी रावत, दीपक रावत और स्कूल की प्रधानाचार्य इंदिरा पंत जी ने भार्गवी को इस जीत के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

पदक जीतने के बाद भार्गवी ने कहा कि पिछले तीन-चार महीने से वह बेहद हार्ड प्रैक्टिस कर रही थी। भार्गवी ने कहा अब उनका लक्ष्य नेशनल और इंटरनेशनल स्तर खेलने पर है और आगे वह गोल्ड मेडल के लिए खेलेंगी।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा
error: Content is protected !!