ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल एक्टर मुकेश भारती, डायरेक्टर प्रमोद पाठक और निर्माता मंजू भारती पहुँचे बाबा नीब करोरी महाराज के दरबार

नैनीताल में होगी रिकवरी और वॉयलेंस फिल्म की शूटिंग

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  एक्टर मुकेश भारती, डायरेक्टर प्रमोद पाठक और निर्माता मंजू भारती पहुँचे बाबा नीब करोरी महाराज के दरबार। उन्हीने अपनी 5 फिल्मों की घोषणा के बाद बाबा नीब करोरी का लिया आशीर्वाद।
नैनीताल जिले के कैंची धाम में एक्टर मुकेश जे भारती, मंजू भारती और एक्टर प्रमोद पाठक पहुँचे। अभिनेता मुकेश जे भारती बॉलीवुड फ़िल्म काश तुम होते , मौसम इसरार के दो पल प्यार के , प्यार में थोड़ा ट्विस्ट जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके है।

उनके साथ पहुँचे मिर्ज़ापुर सीरीज में जेपी यादव का किरदार निभा चुके प्रमोद पाठक। उन्होंने अपनी आपने वाली 5 फिल्मों की घोषणा के बाद आज बाबा नीब करोरी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।
अभिनेता मुकेश भारती ने कहा की उन्होंने नीब करोरी बाबा से अपनी आने वाली फ़िल्मों की घोषणा और सफलता के लिए प्रार्थना की थी और वो पुती होने पर आज वो बाबा का धन्यवाद और उनका आर्शीवाद लेने के लिए पहुँचे हैं।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड हाई कोर्ट में नवनियुक्त न्यायधीश आशीष नैथानी ने ली शपथ

उन्होंने कहा कि उनकी 5 फिल्मों की घोषणा हो चुकी है जिसमे “मय फादर”, “पापा की परी”, “वॉलेन्स” और रिकवरी का निर्देशन एक्टर प्रमोद पाठक द्वारा किया जाएगा।
डायरेक्टर प्रमोद पाठक ने बताया कि उनका नैनीताल से पुराना संबंध है। कई बार वो पहले भी कैंची धाम आ चुके लेकिन इस बार फ़िल्म की सफलता के लिए वो कैंची धाम आये है और बाबा नीब करोरी से आशीर्वाद लिया है।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कैची धाम पहुँचे थे। भारतीय बॉक्सर लवलीना, कॉमेडियन भर्ती, क्रिकेटर रिंकू सिंह, एक्टर चंकी पांडेय भी बाबा नीब करोरी के दर्शन कर चुके है

निर्माता मंजू भारती ने बताया कि उन्होंने विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की स्थापना आज से बारह वर्ष पहले 2012 में की गई थी। ऐसे में हम ऐसी फिल्में देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो दुनियाभर के दर्शकों को पसंद आए। इन पांच परियोजनाओं के साथ हमारा लक्ष्य अब कहानी और मनोरंजन में नए मानकों को स्थापित करना है।

कहा कि मनोरंजक ड्रामा मोशन और दूसरे मौकों के संघर्षों पर आधारित ‘रिकवरी’, आर्यन सक्सेना द्वारा निर्देशित एक पिता और बेटी के बीच के बंधन को दर्शाने और दिल को छू लेने वाली कहानी पर आधारित ‘पापा की परी’, डडली द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर बेहतरीन मनोरंजक थ्रिलर ‘वायलेंस’, बिलाल कुरैशी के निर्देशन में तैयार प्रेम, रिश्तों और सामाजिक मानदंडों के बारे में सच्ची घटना पर आधारित भावनात्मक ड्रामा ‘केतन और बीना’ और प्रमोद पाठक निर्देशित पिता-पुत्र के संबंधों की जटिल गतिशीलता की जांच करती भावनात्मक पारिवारिक ड्रामा ‘माई फादर’ जैसी पांच फिल्में रिलीज की गईं। प्रत्येक प्रोजेक्ट में एक अनूठा स्वाद है, जो दर्शकों के हर वर्ग को अवश्य पसंद आएगा।

कैंची धाम जाकर लिया बाबा का आशीर्वाद
नैनीताल। मंजू भारती ने बताया कि उनकी बाबा नीम करौली के प्रति बेहद आस्था है। यही वजह है कि कुछ समय पहले वो अपने परिवार के साथ बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए कैंची धाम आई थी।

उन्होंने बताया कि उन्होंने बाबा से मुराद मांगी थी, जो पूरी हो गई जिसके बाद उन्होंने आज दोबारा कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली के दर्शन किए।

error: Content is protected !!