ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। शहर के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में सीजेरियन में लापरवाही से प्रसूता की मौत के मामले में मृतका के पति ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर महिला डॉक्टर और प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है।

कठघरिया निवासी व्यक्ति ने बताया कि 15 फरवरी को वह गर्भवती पत्नी दीक्षा को लेकर एक निजी अस्पताल में महिला डॉक्टर के पास जाकर चेकअप कराने ले गए।

महिला डॉक्टर ने बच्चे की धड़कन को कम बताते हुए उसी रात सीजेरियन से डिलीवरी कर दी। सुबह चार बजे उनकी पत्नी को रक्तस्राव शुरू हो गया। इलाज के बाद 16 फरवरी की सुबह तक खून का रिसाव बंद नहीं हुआ तो डॉक्टर ने उनकी पत्नी को एसटीएच भिजवाया।

जहां महिला को अतिरिक्त खून चढ़ाया गया। वहां से भी राहत नहीं मिली तो डॉक्टर के कहने पर पत्नी को लेकर बरेली राममूर्ति अस्पताल लेकर गए।

इंफेक्शन और अन्य कारणों से 28 फरवरी को दीक्षा की मृत्यु हो गई। उन्होंने शिकायती पत्र में बताया कि 15 फरवरी को निजी अस्पताल में दोबारा टांके लगाने से पहले सीनियर सर्जन को भी नहीं बुलाया गया।

सीएमओ डॉ.एससी पंत का कहना है कि मामले में जांच कमेटी गठित की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 22 अप्रैल 2025
error: Content is protected !!