नैनीताल में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय द्वारा आयोजित बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ऑल सेंट स्कूल के नाम रहा
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। भारतीय सैनिक विद्यालय नैनीताल और कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल के द्वारा प्रायोजित प्रथम अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट में सर्वप्रथम तीसरे स्थान के लिए मैच हुआ।
उसमें आल सैंटस कॉलेज ने मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर की टीम को पराजित करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।
फाइनल मुकाबले में पहुंची भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और एनसीसी पेरेट के साथ एकता बिष्ट का जोरदार स्वागत किया गया ।
फाइनल टूर्नामेंट में आल सैंटस कॉलेज ब्लू नैनीताल की टीम ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय रेड की टीम को एक गोल के मुकाबले पांच गोल से पराजित किया और ट्रॉफी पर कब्जा किया ।
आज के इस फाइनल टूर्नामेंट में सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी जनता ने खेल का आनंद लिया ।
टूर्नामेंट की मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्य रही एकता बिष्ट
विशिष्ट अतिथि ऑल साइंस कॉलेज नैनीताल की प्रधानाचार्य किरन जरमाया और उत्तराखंड की प्रथम महिला ब्लॉक प्रमुख धारी की शांति बिष्ट रही ।
टूर्नामेंट प्रारंभ होने से पहले भारतीय शहीद सैनिक की एनसीसी की बटालियन ने मुख्य अतिथि को सलामी दी ।
उसके बाद बैंड वादक की टोली और छोलिया नर्तकों ने आकर्षक छोलिया नृत्य का प्रदर्शन किया ।
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की छात्राओं ने संगीत शिक्षिका नेहा आर्य के नेतृत्व में रंगारंग कुमाऊनी और राजस्थानी कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
आज के टूर्नामेंट में पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत मौजूद रहे।
डी एस ए के महासचिव अनिल गढ़िया फुटबॉल सचिव पवन खड़ायत वॉलीबॉल सचिव पंकज बरगली संयुक्त सचिव भुवन बिष्ट
वीरेंद्र साहप्रो फेसर देवेंद्र सिंह बिष्ट डी एस बी कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार पत्रकार कमल जगाती
समाजसेवी कविता गंगोला मंजू बिष्ट गोपाल सिंह बिष्ट
दुर्गा सिंह मेहता लेक सिटी की हेमा भट्ट दीपा पांडे
रमा भट्ट तुसी शाह रोटरी क्लब नैनीताल के विक्रम स्याल, सुमित खन्ना,अरुण शर्मा विद्यालय नैनीताल जिला बार के सचिव संजय जायल उत्तराखंड फिल्म संगठन के सुदर्शन शाह भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रवीण सती आदि उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय बिशन सिंह मेहता ने जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह के द्वारा प्रथम अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट की सराहना करते हुए जो इस टूर्नामेंट को प्रोत्साहित किया है उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
नैनीताल के खेल प्रेमी दर्शकों और सभी पत्रकारों प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इस खेल के प्रचार में भरपूर सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया ।
और आह्वान किया कि नैनीताल शहर में बालिका फुटबॉल का उज्जवल भविष्य है।
सभी प्रधानाचार्य और उनके व्यायाम शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते
हुए कहा कि उनकी मेहनत से यह टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।